शामली, जुलाई 11 -- गुरूवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायत हरदेव नगर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती रहे। उन्होंने डा. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने जातिवाद के विरोध में लगातार संघर्ष किया तथा अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों को समानता का अधिकार देने के लिए संविधान मे व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि दलित एवं पिछडे समाज के लिए मायावती ने काम किया लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में केवल अखिलेश यादव ही भाजपा को चुनाव में हराकर दलितो एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकार को सुरक्षित कर सकते है। उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाये। हर गांव में जाकर अखिलेश यादव का संदेश पहुंचान...