बदायूं, जुलाई 21 -- आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं में विभिन्न राजनीतिक एवं निजी कार्यक्रमों में शामिल हुये। सपा मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का बहुत मजबूत घटक है। उत्तर प्रदेश में विपक्ष के रूप में नंबर एक एवं देश में नंबर तीन की सबसे बड़ी पार्टी है। सांसद ने कहा कि सरकार को लोक कल्याणकारी कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने चाहिये, छोटी सोच की सरकार व छोटी नियत की सरकार बहुत ज्यादा दिन तक टिकती नहीं है। उत्तर प्रदेश की जनता के दिल से प्रदेश की भाजपा सरकार उतर चुकी है। उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य अवव्यस्था पर उन्होंने कहा कि बदायूं,आजमगढ़ एवं सैफई पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त हैं। भविष्य में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश याद...