देहरादून, मई 31 -- समाजवादी ने लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती मनाई। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनकी ओर से लोक कल्याण में किए गए कार्यों को याद किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि लोक माता अहिल्याबाई होल्कर का पूरा जीवन संत के समान रहा है। उन्होंने किसान, व्यापारी और गरीबों को आर्थिक सहायता ही नहीं दी, बल्कि उनको टैक्स में छूट भी दी। महारानी के रूप में अपने शासनकाल में उन्होंने लोक हित के कई बड़े काम किए हैं। काशी विश्वनाथ के मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए आर्थिक मदद की और सती प्रथा के खिलाफ रही। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, डॉ. हरदयाल यादव, हेमा बोहरा, नईम अहमद, रमाशंकर यादव, गड्डी देवी, सरफराज, विभोर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...