मधुबनी, सितम्बर 23 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। सतघारा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं समाजवादी विचारधारा से जुड़े वरिष्ठ नेता नारायण मिश्र का निधन सोमवार को दिल्ली एम्स में हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्व. मिश्र अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। नारायण मिश्र लंबे समय तक 46 वर्षों तक पंचायत के मुखिया रहे और उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा सम्मानित भी हुए। समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी भी रह चुके थे। राजनीति के साथ-साथ वे सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे। पिपराघाट इंटर कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष के रूप में शिक्षा के उत्थान में विशेष योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...