जमुई, अक्टूबर 5 -- जमुई । नगर संवाददाता समाजवादी नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय त्रिपुरारी सिंह की 95वीं जयंती 6 अक्टूबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। पूर्वाहन 10 बजे जमुई शहर के कचहरी रोड स्थित उनकी आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा, इसके बाद कियूल नदी के तट पर स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि का कार्यक्त्रम होगा जिसके बाद महिसौड़ी स्थित स्वर्गीय सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। राजकीय समारोह में जनप्रतिनिधि एवं डीएम, एसपी समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी शामिल होंगे। स्वर्गीय सिंह की धर्मपत्नी एवं पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद इंदु सिंह, पुत्र शांतनु एवं संदीप, पुत्रवधू पूनम सिंह भी राजकीय समारोह में सम्मिलित होंगे। विदित हो कि समाजवादी नेता त्रिपुरारी सिंह चार बा...