प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में समाजवादी पार्टी चिंतन शिविर का आयोजन करेगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल 12 जनवरी (सोमवार) को दोपहर 12 बजे शिविर का उद्घाटन करेंगे। शिविर में गंगा, पर्यावरण और समाजवाद विषय पर गोष्ठी का आयोजन होगा। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया कि पुराने पुल के नीचे तुलसी मार्ग सपा का चिंतन शिविर लगेगा। मेला क्षेत्र में शिविर की तैयारी शुरू हो गई है। शिविर के संयोजक अवधेश आनंद ने बताया कि गोष्ठी में नामचीन चिंतक, विचारक भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...