मेरठ, अगस्त 8 -- दौराला-मसूरी मार्ग पर समौली गांव के सामने स्थित भूमि पर समाजवादी आवासीय योजना के नाम पर कलर सिटी कॉलोनी में फ्लैट और प्लाट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बिल्डरों ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी की थी। पीड़ितों ने दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व में 123 लोगों ने ठगी का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिए जिनमें 19 ने मुकदमा दर्ज कराया था। अब कोर्ट के आदेश पर पूर्व एमएलसी डॉ सरोजनी अग्रवाल के पति डा. ओपी अग्रवाल, बेटी नीमा अग्रवाल समेत पांच व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दौराला थाने पर कोर्ट के आदेश पर मवाना के मोहल्ला मुल्लालाल निवासी रितु सचदेवा की तहरीर पर डा.ओपी अग्रवाल, उनकी बेटी नीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। रितु सचदेवा ने बताया कि 2015 में उनकी मुलाकात नेहरू नगर निवासी अनुराग गर्ग से हुई...