मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना स्थित गांधी संग्रहालय में रविवार को प्रख्यात समाजवादी चिंतक सच्चिदानंद सिन्हा की स्मृति में सभा आयोजित हुई। गांधी संग्रहालय, प्रगतिशील लेखक संघ और सच्चिदानंद स्मृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सभा में पटना सहित दूसरे शहरों से बुद्धिजीवी, सामांजिक कार्यकर्ता, संस्कृतिकर्मी शरीक हुए। पिछले माह 19 नवंबर को सच्चिदानंद सिन्हा का मुजफ्फरपुर में निधन हो गया था। सभा की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे ने व संचालन पुष्पराज ने किया। सभी ने सच्चिदानंद सिन्हा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। गांधी संग्रहालय के सचिव आसिफ वसी ने चर्चित गांधीवादी चिंतक रजी अहमद का संदेश पढ़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...