मथुरा, नवम्बर 26 -- मथुरा। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को डैम्पियर नगर स्थित महानगर कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं महानगर महासचिव अभिषेक यादव ने कहा कि भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि संविधान भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है, जो संसद, सरकार, न्यायपालिका तथा नागरिकों के अधिकारों व कर्तव्यों को परिभाषित करता है। कार्यक्रम में राजेंद्र फेरारी, कोमल किशोर, विकास कुमार, जय शर्मा, मुकेश गोयल, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...