बागपत, मई 13 -- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कार्यालय परिसर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर महात्मा बुद्ध को नमन किया और उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष रविंद्र देव ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने सत्य, अहिंसा और शांति का मार्ग दिखाया जो आज भी मानवता के लिए सबसे अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने अष्टांगिक मार्ग और मध्यम मार्ग को जीवन की कठिनाइयों से उबरने का रास्ता बताया। उनका दर्शन केवल एक धर्म या समाज के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए है। कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं को समाज में फैलाने और उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक एकता, समरसता और शांति बनाए रखने का आह्वान किया। इ...