जौनपुर, मार्च 16 -- जौनपुर, संवाददाता। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को जिला इकाई के तत्वावधान में जौनपुर सांसद के नईगंज स्थित कार्यालय पर पीडीए (बहुजन) के नायक कांशीराम की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की। उपस्थित समाजवादियों ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में लोगों ने कांशीराम के संघर्षों को याद करते उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बहुजन यानी पीडीए समाज को गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव से मुक्ति के लिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी है। सांसद बाबूसिंह कुशवाहा व पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने उनके सानिध्य में बिताए क्षणों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर...