चतरा, मई 22 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा जिला मुख्यालय में कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही है। अव्वल मुहल्ला में मस्जिद के सामने एक बड़ा गड्डा बना हुआ है, इससे हर दिन दुर्घटना हो रही है। कई मोटरसाईकिल सवार यहां गिर चुके हैं। वहीं डीसी कार्यालय के समीप दो स्थानों पर बड़ा बड़ा गड्डा खोदकर छोड़ दिया गया था। वहां पर चेतावनी का कोई बोर्डभी नहीं लगा हुआ था। जिस कारण यहां भी दुर्घटना हो रही थी। इस मामले को हिन्दुस्तान अख्बार ने प्राथमिकता के साथ 21 मई 2025 के अंक में खबर प्रकाशित किया था। जिसका शिर्षक था चतरा में सड़क पर बने गड्ढे हादसे को कर रहे आमंत्रित। इसमें उस स्थान पर बने गड्ढे का फोटो भी आई थी। खबर प्रकाशित होते ही इसका असर हुआ और संबंधित विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और समहारणालय के समीप बने बड़े गड्डे को...