लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय समाचार पत्र वितरक सेवा समिति बाराबिरवा शाखा के प्रचार मंत्री मनीष रावत के पिता 55 वर्षीय ओम प्रकाश रावत का बीमारी के चलते रविवार रात स्वर्गवास हो गया। उनके देहांत का समाचार सुन समिति के पदाधिकारियों व वितरकों में शोक की लहर दौड़ गई। औरंगाबाद खालसा बिजनौर रोड रमाबाई अंबेडकर मैदान के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय समिति के संयोजक अश्विनी पांडेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, अजय कुमार सिंह ऊर्फ साधू बाबा, लालमणि पांडेय, सतीश प्रसाद, ज्ञानू तिवारी, डीडी अग्रहरि, अनिल मिश्रा, लोकेश शरण तिवारी, शोकाकुल परिजनों में मनीष रावत के भाई सोनू रावत, अंकुर रावत, नीरज रावत, इंदिरा नगर डिपो के अध्यक्ष गोविंद कुमार पटवा, अमरीश तिवारी, बाराबिरवा डिपो अध्यक्ष केके तिवारी के अलावा...