लखनऊ, मई 27 -- वृंदावन सेक्टर-7 में समाचार पत्र वितरकों के लिए प्रस्तावित टिन शेड निर्माण को लेकर एक बार फिर मांग तेज हो गई है। स्थानीय समाचार पत्र वितरकों की चौपाल में आवास विकास परिषद से अपील की गई कि वह शीघ्र निर्माण पूरा कराने में सहयोग करे। चौपाल में बताया गया कि पूर्व में तत्कालीन महापौर डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा डेंटल कॉलेज के सामने समाचार पत्र वितरकों के लिए चिह्नित की गई जमीन पर टिन शेड निर्माण की घोषणा की थी। पूर्व राज्य मंत्री स्वाति सिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की संस्तुति पर सांसद निधि एवं पार्षद निधि से टिन शेड निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई थी। फिर भी आज तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...