उन्नाव, जनवरी 27 -- उन्नाव। गणतंत्र दिवस पर समाचार पत्र विक्रेता संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण किया। संघ के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने झंडारोहण करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए असंख्य लोगों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी। उनके बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र देश में सांस ले रहे हैं। इसके बाद सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। फोटो सं-22, झंडारोहण के दौरान मौजूद विक्रेता संघ के पदाधिकारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...