रांची, सितम्बर 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। शहर के मेन रोड सेंटर के वरिष्ठ समाचार पत्र विक्रेता शहजादा खान का निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। व्यवहार कुशल शहजादा खान अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। पार्थिव शरीर को रातू रोड कब्रिस्तान में शाम में सुपुर्दे खाक किया गया। संघ के मारूफ खान, मदन प्रसाद, सिया बिहारी शर्मा, गंगा प्रसाद, अनिल साहू, गोरखनाथ, गोपाल साव, अनुज साहू और अन्य सभी अखबार वितरक समाज ने शहजादा खान के असमायिक निधन पर शोक प्रकट किया है। सभी ने कहा कि उनके निधन से समाचार विक्रेता संघ ने सच्चा साथी सदा के लिए खो दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...