हल्द्वानी, मई 22 -- रामनगर। संवाददाता बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को रामनगर के कानिया स्थित एक रिजॉर्ट में आयोजित ऊर्जा संयम समागम में करीब तीन घंटे तक प्रवचन दिया। उन्होंने प्रकृति का बखान करते हुए लोगों से मिट्टी से जुड़े रहने की अपील की। वहीं कहा कि समागम में सीखी बातों को घरों में भी प्रयोग करें। कानिया के अनंतम रिजॉर्ट में आयोजित समागम की शुरुआत में धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से खुलकर हंसने को कहा। इसके बाद उपस्थित लोगों ने एक-एक कर उनके सामने अपनी बात रखी। पूर्व में सुने प्रवचन से जीवन में आए बदलाव व अनुभव साझा किए। प्रवचन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपने मन की बात खुलकर रखने को कहा। यह भी पूछा कि यहां आने से पहले मन में क्या विचार थे और अब कैसा लग रहा है। उन्होंने पहले दिन तीन नियम बताए।...