नवादा, मई 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मूल अति पिछड़ा-दलित समागम सह सम्मान समारोह में पिछड़ों और दलितों ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। समागम समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय मूल अति पिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.केपी सिंह ने की। अपने आवास स्थित सभागार में आयोजित समारोह में डॉ.केपी सिंह ने उत्साहीजनों से अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी वंचित शोषित मूल अति पिछड़ा व दलित समाज को उचित मान-सम्मान व अधिकार नहीं मिल सका है। सबसे बड़ी के आबादी के बाद भी दोनों मूल रूप से सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक और आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत पीछे हैं। इन्हें बंधुआ वोटर की तरह हमेशा इस्तेमाल किया गया है। इन्हें न्याय दिलाने के लिए 19 मई को गर्दनीबाग पटना में कर्पूरी अनशन सत्याग्रह का आगाज होगा, जो जिला मुख्यालय तथा प्रख...