नई दिल्ली, जून 2 -- एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू के अफेयर की खबर पिछले कुछ समय से सामने आ रही है। एक्ट्रेस कई मौकों पर डायरेक्टर के साथ तस्वीरें शेयर कर, इस ओर इशारा कर चुकी हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है। अब इनके अफेयर की खबरों के बीच डायरेक्टर राज की पत्नी श्यामाली डे ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स राज और सामंथा के अफेयर से जोड़कर देख रहे हैं।श्यामाली का तंज? श्यामाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है, "समय सब दिखा देता है, कर्म सुधारता है। ब्रह्मांड विनम्र बनाता है।" श्यामाली के इस पोस्ट को सामंथा और राज के रिश्ते पर तंज माना जा रहा है।शादीशुदा जिंदगी में दरार बता दें...