गंगापार, अगस्त 1 -- गंगा व टोंस पूरी तरह उफान पर हैं। तट पर बसे विभिन्न गांवों के लोग परेशान हैं। समहन गांव को पहुंचने वाले रास्ते पर टोंस का पानी पहुंच जाने से टिकुरी गांव के सामने से गांव को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। समहन गांव के लोग रास्ता बदल कर कठौली गांव से होकर मेजारोड बाजार सहित विभिन्न स्थानों को आवागमन कर रहे हैं। समहन गांव के अश्वनी दुबे ने बताया कि सुबह आठ बजे के लगभग हाबड़ा दिल्ली रेलमार्ग के नीचे निर्मित अंडर पास पुल के बीच पानी पहुंच गया था। अब इस समय चार फीट से अधिक गहरा पानी हो गया। जिस ढंग से टोंस नदी की बाढ़ चल रही है, यदि यही स्थिति दो दिनों तक बनी रही तो गांव के आसपास खेतों में रोपी गई धान की फसल पानी में डूब जाएगी। इसी तरह का हाल समहन गांव के बलुहा मल्लाह बस्ती का है, जहां आसपास के खेतों में टोंस नदी का ...