ललितपुर, दिसम्बर 5 -- महिला सुरक्षा, सम्मान व त्वरित सहायता के लिए जनपद के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति केंद्रों और भी एक्टिव बनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी केंद्रों की प्रभारियों को एक-एक सीयूजी नंबर सौंपे गए हैं। जिन पर महिलाएं फोन करके अपनी समस्या बता सकेंगी। जिसके बाद केंद्र प्रभारी आवश्यक कार्रवाई करेंगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि महिला सुरक्षा, सम्मान, त्वरित सहायता के लिए जनपद के सभी स्थानों पर मिशन शक्ति केंद्र सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी को सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति, अपराध, छेड़छाड़, उत्पीड़न, हिंसा याफिर संदेहजनक गतिविधि की जानकारी महिलाएं सीधे केंद्र प्रभारी को द...