गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का दो दिवसीय धरना बुधवार को अधिशासी अभियंता नलकूप खंड प्रथम कार्यालय के समक्ष हुआ। धरने पर जनपद अध्यक्ष ई. अमरेन्द्र बहादुर ने कहा कि संघ द्वारा बार-बार अवगत कराने के बावजूद विभागीय स्तर पर कर्मचारियों की वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। मंडल सचिव इंजीनियर संजय कुमार ने चेतावनी दी कि यदि दो दिवसीय धरने के बाद भी समस्याओं पर कोई पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रमुख अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के लिए नोटिस भेजा जाएगा। धरने को काशीनाथ गुप्ता, त्रिपुरेश कुमार मल्ल, मिथिलेश प्रजापति, इंद्रजीत मौर्य, राकेश कुशवाहा, अनूप कुमार, मोहम्मद जियाउद्दीन, आशुतोष कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने...