जमशेदपुर, जून 15 -- जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति द्वारा जनता से सीधा संवाद और समस्याओं के समाधान को लेकर रविवार को जवाहर नगर रोड नंबर 6 और 4 में संपर्क-समस्या-समाधान अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने किया। कार्यक्रम में जदयू पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। अभियान के तहत जद (यू) प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र का भ्रमण कर नागरिकों से संपर्क साधा और स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली। लोगों ने सड़क की जर्जर स्थिति, नाली की सफाई, नियमित कचरा उठाव, अनियमित पेयजल आपूर्ति, बिजली कटौती और स्ट्रीट लाइट की अनुपलब्धता जैसी समस्याएं साझा कीं। टीम ने सभी मुद्दों को सूचीबद्ध किया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही संबंधित विभागों से संपर्क कर समाधान के प्रयास किए जाएंगे। जद (यू) ने...