फिरोजाबाद, जुलाई 17 -- नगर निगम में मां-बेटी को अचानक रोते देखकर लोग उनको चुप कराने लगे। मां-बेटी ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद उनको बेघर करने के उद्देश्य से उनके प्लॉट से होकर जबरन रास्ता निकालने पर उतारू हैं। यह मामला वार्ड संख्या 22 मोहल्ला नलकूप कॉलोनी आसफाबाद का बताया। मां-बेटी की वेदना को सुनकर सहायक नगर आयुक्त ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया। नगर निगम में स्थित जीवाराम हाल में जनसुनवाई के दौरान समस्याएं सुनाते समय कन्हैया नगर शिवाजी पार्क रसूलपुर निवासी मीरा देवी पत्नी बालकिशन अपनी बेटी के साथ पहुंची। जिस समय मां-बेटी सहायक नगर आयुक्त के समक्ष अपनी वेदना बता रही थीं तो इस दौरान दोनों रोने लगीं। सहायक नगर आयुक्त ने मां-बेटी को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा तथा मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...