उरई, नवम्बर 26 -- माधौगढ़। पीडब्ल्यूडी द्वारा मेन रोड से रूदपुरा तक संपर्क मार्ग में घटिया डामरीकरण को लेकर ग्रामीण एसडीएम को शिकायत देने पहुंचे। एसडीएम ने शिकायत सुनने के बजाय ऑफिस का दरवाजा बंद करा दिया। इस दौरान ग्रामीणों व एसडीएम के बीच तीखी झड़प भी हुई। एसडीएम के इस रवैया से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है जबकि मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने जांच टीम गठित कर दी है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा माधौगढ़ - रामपुरा रोड से रूदपुरा तक लगभग 1500 मीटर सड़क का 13 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क के आस-पास मिटटी न डालने, सहकारी समिति व विद्यालय के पास रैम्प का निर्माण न करने, रात के अंधेरे में मानक विहीन डामरीकरण से नाराज ग्रामीण बुधवार दोपहर तहसील पहुंच गए। एसडीएम राकेश कुमार सोनी ने ग्रामीणों से शिकायत लेने के ...