मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय के आईआईसी एवं स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में समस्या समाधान और विचार सृजन विषयक कार्यशाला हुई। कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि समस्या के समाधान में आइडिया एक बेहतरीन भूमिका निभाता है। इस कार्यशाला में गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमेश चंद लोहानी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने किसी भी सफल उद्यम के लिए चुनौतियों का समाधान करने और नवाचार को बढ़ावा देने में रचनात्मक चिंतन की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आईआईसी के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, डॉ. तंजील अहमद, डॉ. स्वप्न कुमार श्रीवास्तव, कंचन लखेरा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...