सिद्धार्थ, दिसम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और सफाई कर्मियों ने बुधवार को पांच बिंदुओं से संबंधित मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। बाद में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज समस्याओं के समाधान की मांग की। संघ ने कहा कि लंबे समय से समस्याएं उठाए जाने के बावजूद कर्मचारियों की सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे न केवल कार्य प्रभावित हो रहा है बल्कि कर्मचारी मानसिक तनाव में भी हैं। ज्ञापन में कहा गया कि जनपद के ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों का दिसंबर 2025 तक का मानदेय लंबित है। इसके भुगतान की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही समय-समय पर लगने वाली विभिन्न कटौतियों को भी वापस करने की अपील की गई। संघ ने यह भी आरोप लगाया कि बिना किसी कारण के सफाई कर्मियों को नोटिस ...