शामली, जून 12 -- थाना भवन नगर में बने राजकीय महाविद्यालय में गत एक वर्ष से पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का भविष्य अब अधर में लटका हुआ हैं। एक साल की पढ़ाई के बाद छात्रों को अन्य कॉलेजों में एडमिशन को हा गया। ऐसे में छात्र छात्राएं स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर आला अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। परंतु कोई लाभ नहीं मिल रहा है। मामले को लेकर अब छात्र-छात्राएं बसों में भरकर सहारनपुर शाकंभरी यूनिवर्सिटी पर जाकर वार्ता करेंगे। समस्या समाधान न होने पर छात्रों ने विवि पर ही अनिश्चित कालीन धरने की योजना बनाई है। उनके सहयोग के लिए नगर के कुछ समाजसेवियों द्वारा बस उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। थानाभवन में बने राजकीय महाविद्यालय में 147 छात्र-छात्राओं ने गत वर्ष दाखिला लिया था। बीए के 31 बीएससी, 37, बीकॉम समेत, कुल 147 बच्चों को साल भर तक पढ...