देवघर, मई 26 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एएस कॉलेज देवघर इकाई द्वारा सोमवार को एएस कॉलेज के प्राचार्य से कॉलेज की समस्या समाधान के लिए मुलाकात की गई। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। मौके पर प्राचार्य ने अभाविप द्वारा बताए गए सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अपने स्तर से जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अभाविप कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि विगत दिनों से महाविद्यालय में कुछ समस्याएं थी, जिससे प्राचार्य को अवगत कराया गया और समाधान के लिए मांग की गई। इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रो. डीपी मंडल,जिला संयोजक प्रशांत शंकर ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज सिंह, कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार, कॉलेज मंत्री सौरभ कुमार, ...