दरभंगा, अक्टूबर 6 -- दरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग तथा लघुकथा शोध केंद्र समिति, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में मॉरीशस की सुविख्यात हिन्दी प्रचारिका व प्राध्यापिका डॉ. सुरीति रघुनंदन का जीवन कौशल सर्टिफिकेट कोर्स के संदर्भ में ज्ञान और व्यावहारिक दक्षता विषयक एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. सुरीति ने कहा कि जीवन का आधार कौशल है। जब तक आप जीवन जीने की कला को नहीं सीखेंगे, तब तक उसका आनंद नहीं ले पाएंगे। आत्म स्वीकृति, स्व-प्रेरणा, समस्या समाधान कौशल, अनुशासित जीवन आदि ऐसे गुण हैं, जिनके आधार पर अपने जीवन को अर्थपूर्ण बनाया जा सकता है। हर व्यक्ति के जीवन में समस्याएं हैं। जब तक इंसान समस्याओं को स्वीकार नहीं करेगा, तब तक वह समाधान की ओर आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए जरूरी है कि समस्या समाधान की प्रवृत्ति को विकसित करें। इसकी शु...