भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट इकाई भागलपुर की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संयुक्त भवन परिसर में हुई। इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं और पुरानी पेंशन लागू करने के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई का संकल्प लिया गया। संगठन की मजबूती को लेकर प्रत्येक प्रखंड में प्रखंडस्तरीय प्रभारी पदाधिकारी की देखरेख में सदस्यता अभियान व बैठक संचालित करने पर सहमति बनी। साथ ही दोबारा 18 मई को सभी प्रखंड प्रभारियों द्वारा बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया। जबकि 25 मई से जिलेभर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में राज्य इकाई के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे। छह जुलाई की बैठक में तय होगी सम्मेलन की तिथि इस दौरान जिला इकाई के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने बताया कि छह जु...