सीतामढ़ी, मार्च 19 -- सीतामढ़ी। सदर एसडीपीओ 1 ने मंगलवार को डुमरा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर एसडीपीओ 1 रामकृष्ण ने डुमरा थाने के सभी कक्ष की निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क और आगंतुक कक्ष का निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने थाने के साफ सफाई का भी का निरीक्षण किया, थाने की सफाई व्यवस्था देखकर एसडीपीओ काफी संतुष्ट दिखे। एसडीपीओ ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने के बाद कहां कि सरकार का महिलाओं के प्रति विशेष ध्यान है, जिसको लेकर थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है और इसमें महिला अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। महिलाओं के समस्या के समाधान के लिए महिला हेल्प डेस्क प्रभारी पीएसआई अनुशीला कुमारी को कई निर्देश दिए। साथ ही उनका सरकारी मोबाइल नंबर 9031044304 सार्वजनिक करने का निर्देश दिया। उ...