बरेली, जून 18 -- नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई के दौरान काफी संख्या में लोग प्रार्थना पत्र लेकर अफसरों के पास पहुंचे। इसमें सबसे अधिक शिकायतें सड़क खराब, जल निकासी और टैक्स से जुड़ी आई। अधिकारियों ने इसके निराकरण का निर्देश दिए है। जनसुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय ने विभिन्न वार्डों से आए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। गुलाब नगर निवासी पूजा और मुस्कान सक्सेना ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कई दिनों पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसके कारण काफी परेशानी हो रही है। जगतपुर निवासी लियाकत अली ने बताया कि सड़क खराब है। इसके कारण आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों बारिश के समय में पानी भी भर गया है। कृष्ण कुमार ने बताया कि टैक्स बिल गलत आ गया है। इंद्रा नगर...