प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। सोरांव तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पिछले महीने के समाधान दिवस पर आए मामलों में 41 प्रकरणों की रैंडम जांच 14 जिलास्तरीय अफसरों से कराई। कई मामलों में कर्मचारियों ने बिना गए आख्या लगा दी, उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया। जबकि कई ने सतही जांच की, उन्हें आरोपपत्र दिया जाएगा। सोरांव में लेखपाल योंगेंद्र प्रताप सिंह, कानूनगो ज्ञान प्रकाश ने बिना कोई स्थलीय निरीक्षण के ही निस्तारण आख्या तैयार की। उनके खिलाफ निलंबन का आदेश दिया गया है। होलागढ़ थाने के उपनिरीक्षक विकास चंद्र, लेखपाल अरविंद कुमार, प्रेमचंद्र पटेल, उप निरीक्षक फाफामऊ थाना दिनेश कुमार यादव, बृजेश चौरसिया, इम्तियाज अहमद ने सतही आख्या लगाई। इन्हें आरोपपत्र देने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम सोर...