सिद्धार्थ, दिसम्बर 13 -- बांसी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने क्षेत्र के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक जय प्रताप सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया गया। शुक्रवार को विधायक जय प्रताप सिंह को दिए गए ज्ञापन में तहसील स्तर पर संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने के लिए वर्ष 2008 में जारी पत्र में संशोधन कर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता देने का आदेश जारी किया जाए। जिला, मण्डल एवं तहसील स्तर पर पत्रकार हितों की रक्षा हेतु स्थाई समितियों का नियमित गठन और बैठकें सुनिश्चित की जाएं, आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान करने तथा परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग। इस मौके पर संरक्षक मो. इरफान बाकर, अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल गुडडू बाबा, महामंत्री...