प्रयागराज, सितम्बर 18 -- आईजीआरएस रैंकिंग में लगातार 75वें पायदान पर आने के बाद जिलााधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी एसडीएम को चेतावनी दी है। विशेष रूप से बारा, हंडिया और मेजा के एसडीएम को कार्यशैली सुधारने के लिए कहा है। डीएम ने अफसरों से कहा कि वो निगेटिव फीडबैक वाले निस्तारणों की खुद समीक्षा करें और प्रमाणपत्र भी दें। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आईजीआरएस के प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान नकारात्मक प्रति पुष्टि वाले 28 प्रकरणों की समीक्षा की। इसमें से 21 प्रकरण पुलिस विभाग के थे। जिसमें बिना बात किए ही निस्तारण की रिपोर्ट लगाई गई थी। डीएम ने इसे पुलिस विभाग को सौंपने के लिए कहा। कुछ प्रकरण बिजली विभाग के थे। इसके भी निस्तारण के निर्देश दिए गए। यहां सबसे अधिक समस्या संपूर्ण समाधान दिवस से जुड़ी आई हैं। जिसमें यह पाया गया कि इसमें निस...