बेगुसराय, जनवरी 19 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। सरकार की ओर से 'सात निश्चय-3' कार्यक्रम के अंतर्गत सबका सम्मान-जीवन आसान के तहत आम नागरिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को शिकायत निवारण के लिए अधिकारियों से मिलने की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में सोमवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई। लोग इस नई पहल की सराहना करते दिखे। लोगों का कहना था कि पहले अधिकारी से फरियाद करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, नई व्यवस्था ने अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी है। प्रथम दिन कलेक्ट्रेट में तीन बजे तक 25 लोग फरियाद करने के लिए पहुंचे थे। सदर एसडीएम कार्यालय में एडीएसओ हिमांशु कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं। वहीं सदर डीसीएलआर कार्यालय में सिर्फ दो लोग पहुंचे थे। डीएम के समक्ष लोग भूमि, शिक्षा व विभिन्न योजनाओं से संबंधित मामले को ले...