रामगढ़, सितम्बर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने रविवार को अपने कार्यालय में 28 वां समस्या निवारण केंद्र लगाया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। केंद्र में कई अहम मुद्दे उठाए। इनमें नौकरी के नाम पर ठगी, दलाली, बिजली कटौती, भारी बिल, नगर परिषद की समस्याएं, थाना स्तर की दिक्कतें और राशन कार्ड से जुड़ी परेशानियां प्रमुख रहीं। धनंजय कुमार पुटूस ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और मौके पर ही कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान कराया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या उनकी निजी जिम्मेदारी है और किसी भी विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं होगी। साथ ही यह भी कहा कि भाजपा का मकसद स...