भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू का इतिहास गौरवशाली रहा है। स्थापना दिवस के दिन हमें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि इतने दिनों में हमने क्या खोया और क्या पाया। विवि के विकास के लिए सभी के लिए जरूरी है कि वे समस्या निर्माण करने वाला नहीं, बल्कि समस्या निवारण करने वाला बनें। विवि की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर की रही है। इसे आगे भी ऊंचाइयों पर सभी को मिलकर ले जाना है। यह बातें शनिवार को टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति सह डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने सीनेट हॉल में कहीं। वे टीएमबीयू के 66वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे थे। अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति प्रो. एके राय ने कहा कि विवि के शैक्षणिक और प्रशासनिक गुणवत्ता में कमी का कारण केवल प्रशासन नहीं है। इसके लिए हम शिक्...