हापुड़, मई 13 -- गन्ने का भुगतान न मिलने के साथ ही फसलों में बर्बादी और सडक़ों पर दुर्घटना का मुख्य कारण साबित हो रहे छुट्टा पशुओं पर नकेल न कसने पर भाकियू ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। गढ़ चौपला पर स्थित कैंप कार्यालय में सोमवार को भाकियू टिकैतकी मासिक पंचायत हुई, जिसमें किसान और मजदूरों से जुड़ीं समस्याओं का उचित ढंग में निस्तारण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। अमीचंद की अध्यक्षता और तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी के संचालन में हुई पंचायत में जल्द ही बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसान के साथ ही गरीब मजदूर तबके से जुड़़े लोग तहसील से लेकर थानों के चक्कर काटते फिर रहे हैं, परंतु इसके बाद भी उन्हें न्याय मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। सरकार द्वारा ड्रोन कैमरे से गावों में जो घरोनी बनाई गई हैं...