हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 24 -- बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने सोमवार को पटना स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पटना जिले कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। अल्लावारू ने नेताओं से कहा कि समस्या रखने की बजाय सीधे यह बताएं कि चुनाव कैसे जीत सकते हैं। करीब चार घंटे चली इस मैराथन बैठक में उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जमीनी स्तर के नेताओं को जोड़े बिना और संगठन को जनमानस से जोड़े बगैर कोई भी जीत हासिल नहीं की जा सकती है। इन्हें ही साथ लेकर हम चुनाव लड़ और जीत सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सोमवार को चार दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जनसंपर्क एवं जनसंवाद को दुरुस्त करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं से जानकारी ली। कांग्रेस के भविष्य ...