चंदौली, नवम्बर 1 -- चंदौली, संवाददाता। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने समस्या के समाधान होने तक ऑनलाइन हाजरी पर रोक लगाने की मांग किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि कई जिलों में विभागीय अधिकारियों की ओर से परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी दिए जाने का अनुचित दबाव बनाकर वेतन रोकने की कार्रवाई किए जाने की सूचना दी जा रही है जबकि कुछ माह पूर्व इसमें आ रही समस्याओं के संबंध में शासन और विभागीय उच्चाधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। इसमें मुख्यमंत्री ने समस्या निवारण के लिए उचाधिकारियों को निर्देश भी दिया था। साथ ही समस्या के समाधान ह...