पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार संयुक्त शिक्षक संघ जिला संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष दीपक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में हुई, जिसमें जिला कमिटी एवं प्रखंड कमिटी के सभी संघीय पदधारक एवं सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विशिष्ट शिक्षकों का सेवा निरंतरता, विशिष्ट, बीपीएससी, प्रधान शिक्षक का बकाया अंतर वेतन भुगतान, शेष बचे विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एवं आवास भत्ता, नियमित सत्र वाले को विरमन तिथि से प्रशिक्षित वेतन, छठे चरण में बहाल शिक्षकों का बकाया वेतन, ससमय वेतन भुगतान आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। भदौरिया ने बताया कि विशिष्ट शिक्षक को जनवरी 2025 से ही वेतन संरक्षण का लाभ सहित वेतन मिलना था। मगर अक्टूबर 2025 से इसका लाभ मिलना शुरू हुआ है जिसके कारण जनवरी 2025 से सितंबर 2025 तक अंतर वे...