बदायूं, मई 9 -- वाणिज्यकर कार्यालय में गुरुवार को आशीष निरंजन अपर आयुक्त ग्रेड-दो एसआईबी बरेली एवं केके गुप्ता संयुक्त आयुक्त कार्यपालक बरेली जोन ने बैठक की। व्यापारियों ने व्यापार में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। अपर आयुक्त आशीष निरंजन ने कहा कि व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए वाणिज्यकर अधिकारी संकल्पित हैं। उन्होंने पंजीयन बढ़ाने पर जोर दिया। व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने कहा कि वाणिज्यकर कार्यालय को मुख्यालय से दूर शिफ्ट करने की प्रकिया चल रही है। उन्होंने कहा कि कार्यालय मुख्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में स्थापित किया जाए, जिससे अधिवक्ताओं और व्यापारियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। फेडरेशन व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि विभाग द्वारा समय समय पर कैंप का आयोजन कर जीएसटी से संबंधित सम...