अलीगढ़, जून 18 -- समस्या के निराकरण को फिर मेयर आवास पर पहुंचे कुंवर नगर के लोग फोटो. महिलाओं ने गलियों के निर्माण को लेकर मेयर को सौंपा पत्र मोहल्ले में लोग पार्षद सो बोले सफाई व्यवस्था कराएं शुरू अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता वार्ड 62 कुंवर नगर की महिलाएं व लोग मंगलवार को समस्या निराकरण को लेकर फिर सराय लवरिया मेयर प्रशांत सिंघल के आवास पर पहुंचे। पहले महिलाएं जवाहर भवन पहुंची यहां से मेयर के आवास पर गई। महिलाओं ने सड़क निर्माण को लेकर मेयर को पत्र दिया। मेयर ने कहा कि सड़क बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। निर्माण विभाग सर्वे कर उसकी रिपोर्ट देगा। कुंवर नगर नव विस्तारित वार्ड है। यहां पर पानी, सड़क, पथप्रकाश, जल निकासी, सफाई की समस्या है। मेयर प्रशांत सिंघल ने एक दिन पहले वार्ड का दौरा भी किया था। सड़क समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने ...