कटिहार, दिसम्बर 19 -- समेली, एक संवाददाता। मुरादपुर पंचायत में भारतीय किसान संघ की ओर से खाद की कालाबाजारी के विरोध में बैठक का आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल ने की। इस दौरान किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने, अधिक कीमत वसूले जाने तथा कृत्रिम अभाव पैदा किए जाने जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मंडल ने कहा कि वर्तमान समय में खेती पूरी तरह खाद पर निर्भर हो गई है । मगर कालाबाजारी के कारण किसान मजबूर और परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुरादपुर पंचायत में खाद विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूली जा रही है ।जिससे छोटे और सीमांत किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि खाद की नियमित आपूर्ति सुनिश्चि...