बागपत, अक्टूबर 9 -- टीकरी कस्बे में शमशान घाट की भूमि पर हो रहे कब्जे को लेकर कस्बा वासियों ने प्रशासन की शुद्धि बुद्धि को यज्ञ किया। कस्बावासी 21 दिन से धरना देकर बैठे है। धरना दे रहे लोगों ने चेतावनी दी कि जल्द समस्या का समाधान न कराया गया तो आमरण अनशन शुरू कर देंगे। शुद्धि बुद्धि के लिए पंडित वेदव्रत आर्य ने यज्ञ कराया तथा रामपाल सिंह यजमान रहे। आरोप है कि कस्बे के ही कुछ लोगों द्वारा शमशान घाट की भूमि पर कब्जा किया हुआ है। जिसका सर्वे भी राजस्व विभाग द्वारा करा लिया गया है,लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया है। इस मौके पर विनोद राठी, अमित आर्य, रामपाल फौजी, सुभाष अनिल, देशपाल, विजय, रमेश, विकास, कुलवीर,जौनी, विरेन्द्र,कल्लू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...