फरीदाबाद, मई 17 -- फरीदाबाद। जिले में जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। उपायुक्त विक्रम सिंह ने यह चेतावनी शुक्रवार को समाधान शिविरों और पोर्टल्स पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक में दी। ट्रांसपोर्ट विभाग के कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की हरियाणा सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग के कमिश्नर एवं सचिव टी.एल. सत्य प्रकाश ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविर, सीएम विंडो, जन-संवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों का शीघ्र और संतोषजनक समाधान करें। इसके बाद फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कर रहे शिकायतों की समीक्षा डीसी विक्रम सिंह ...