दुमका, नवम्बर 12 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड प्रखंड के तेलिया चक बाजार पंचायत के रामपुर गांव में पेयजल संकट ने गंभीर रूप ले लिया है। रामपुर गांव में स्थित सोलर पानी टंकी पिछले एक साल से खराब पड़ा हुआ है जो अब गांव की शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। सालों से खराब सोलर पानी टंकी झाड़ियां में तब्दील हो गया है। ग्रमीणों का कहना है कि प्रयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से तो लाखों की खर्च कर ऐसी योजनाओं को ग्रामीणों के बीच लाते हैं। परंतु गुणवत्ता व देखरेख के अभाव में ऐसी योजनाओं का केवल राशि भुगतान होने तक ही ग्रामीणों को लाभ मिल पाता है। संवेदक को राशि भुगतान के साथ ही योजना बेकार साबित होने लगता है। जिसे देखने वाला कोई नहीं होता। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में लगे चापानल भी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पानी की आ...