नई दिल्ली, मार्च 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अप्रैल में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, डीटीसी की 1932 सीएनजी बसों की मियाद 31 मार्च को पूरी हो जाएगी और इन्हें सड़कों से हटा दिया जाएगा। हालांकि, बसों की कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2560 नई ई-बसें को अलग-अलग चरणों में सड़कों पर उतारा जाएगा। 31 मार्च को चलन से बाहर होने वाली ये बसें 15 साल पहले डीटीसी में शामिल हुई थीं। नियमों के अनुसार, 15 साल बाद इन्हें सड़कों पर नहीं चलाया जा सकेगा। इनमें से कुछ बसें ऐसी हैं, जो किलोमीटर पूरे कर चुकी हैं और खस्ताहाल हैं। बीते साल ही इन्हें सड़कों से हटाया जाना था, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व सरकार ने इन्हें एक्सटेंशन दे दिया था...